आमने सामने गाड़ी से जोरदार भिड़ंत से घायल हुए व्यक्ति को ग्रामीणों की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल


           


 


 थाना खीरी के अंतर्गत 30 हाई स्कूल के पास आमने-सामने दो बाइक आपस में जा भिड़े जिसमें दो लोगों को बुरी तरह जख्मी हो गए जिनको ग्रामीण के लोगों ने उपचार के लिए खीरी किसी नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिए जिसमें एक व्यक्ति प्रांशु पिता अनिल कुमार खीरी के रहने वाले थे एक आदमी लेडियारी का बताया जा रहा है जिसकी जानकारी अभी पुष्टि नहीं हो पाई अतः नजदीक के लोग जानकारी कंफर्म कर ले ।