तुर्की का कहना है कि चरमपंथी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पूर्व प्रमुख अबु बक्र अल-बग़दादी की बहन को उत्तरी सीरिया में गिरफ़्तार किया गया है. बग़दादी की पिछले हफ़्ते एक अमरीकी हमले में मौत हो गई थी.
बग़दादी की 65 वर्षीया बहन रस्मिया अवाद को उत्तरी सीरिया में तुर्की के कब्ज़े वाले अज़ाज़ शहर में गिरफ़्तार किया गया. वो वहाँ अपने पति और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रह रही थीं.
तुर्की के एक अधिकारी ने बताया कि इस गिरफ़्तारी से आईएस से जुड़ी कई महत्वपूर्ण ख़ुफ़िया जानकारियों से पर्दा उठ सकता है.
हालाँकि जानकारों को तुर्की के इस दावे पर संदेह है मगर उन्होंने ये माना कि उनसे बग़दादी की ज़िंदगी और इस्लामिक स्टेट के ढाँचे के बारे में कुछ जानकारी मिल सकती है.
बग़दादी की बहन के बारे में जानकारी बहुत कम है और बीबीसी अभी तक स्वतंत्र रूप से गिरफ़्तार महिला की पहचान की पुष्टि करने में सक्षम नहीं है |