चित्रकूट। मानिकपुर विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचित होने के बाद भाजपा विधायक आनंद शुक्ला ने अब क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रभावी कदम उठाने शुरू कर दिए है। उन्होंने इलाके की अन्ना प्रथा की समस्या को लेकर प्रदेश के पशुधन मंत्री को पत्र लिखा है। मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला ने बताया कि अन्ना(आवारा) जानवरों के आतंक से मेरी विधानसभा और चित्रकूट विधानसभा के साथ सम्पूर्ण बुंदेलखण्ड के किसान भाई बहुत त्रस्त है। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा रु 900 मासिक प्रति जानवर की घोषित धनराशि जिले में प्राप्त ना हो पाने से ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी चित्रकूट द्वारा भुगतान सम्भव नही हो पा रहा है। ग्राम प्रधानों द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा निर्मित किये गये जानवर आश्रय स्थलों का भी भुगतान नही हो रहा और ना ही भूसा आदि का। ऐसी परिस्थितियों में वो जानवरो को खुला छोड़ने पर विवश हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पहले से ही गरीबी की मार झेल रहे किसान भाइयों की फसल अगर जानवरों की भेंट चढ़ गयी तो ये उनके साथ अनर्थ से कम नही होगा। ऐसे में अतिशीघ्र उपरोक्त विषय पर ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुये आवश्यक निर्देश निर्गत किये जाने चाहिए।
गौरतलब है कि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति समस्या को लेकर भी मानिकपुर विधायक ने गुरुवार को विद्युत विभाग की दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक सौम्या अग्रवाल से मुलाक़ात की साथ ही क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही।