DM,SP ने की पीस कमेटी के सदस्यों के साथ गोष्ठी*

 


आज दिनाँक 07.11.2019 को जिलाधिकारी चित्रकूट श्री शेषमणि पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अंकित मित्तल की अध्यक्षता में थाना कोतवाली कर्वी में अयोध्या श्री रामजन्भूमि/बाबरी मस्जिद विवाद पर मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आने वाले निर्णय तथा बारावफात त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये पीस कमेटी के सदस्यों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी । इस गोष्ठी में उपस्थित दोनों समुदाय के सदस्यों से जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपील की गयी कि मा0 सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का सम्मान करें तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें । किसी भी समुदाय किसी भी द्वारा व्यक्ति व्हाट्सएप ग्रुप अथवा सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफोर्म पर भड़काऊ/उत्तेजनात्मक पोस्ट फॉरवर्ड न की जाये । बारावफात त्यौहार के दिन जुलूस वाले मार्ग में साफ-सफाई,जल की व्यवस्था एवं मार्ग में लटके हुये विद्युत तारों को ठीक कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया  । गोष्ठी में उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों से बारावफात त्यौहार को भाई-चारे एवं सौहार्द के साथ मानने की अपील की गयी ।
            इस गोष्ठी में अपर जिलाधिकारी श्री गणेश प्रसाद सिंह, अपर  पुलिस अधीक्षक श्री बलवन्त चौधरी, उपजिलाधिकारी सदर श्री अश्वनी पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर श्री रजनीश कुमार यादव,  ईओ नगर पालिका, एई जलसंस्थान, एई विद्युत विभाग, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी श्री अनिल कुमार सिंह, व्यापारी बन्धु, हिन्दु-मुस्लिम समुदाय के संभ्रांत व्यक्ति एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।