प्रयागराज,
६ नवम्बर।
कीरत करो, नाम जपो, बन्ड छकों का सम्पूर्ण विश्व को संदेश देने वाले गुरू नानक देव जी के ५५०वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज एवं श्री गुंरु सिंह सभा प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा गुरु नानक देव के संदेशों व उनके जीवन दर्शन पर आधारित एक गरिमापूर्ण चित्रकार शिविर का आयोजन 'गुरु सिंह सभा' प्रयागराज के खुल्दाबाद स्थित गुरूद्वारा के सभागार में प्रारम्भ होगा।
केन्द्र निदेशक इन्द्रजीत ग्रोवर के अनुसार गुरु जी के ५५०वें प्रकाशोत्सव के पावन पर्व पर भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के अन्तर्गत केन्द्र द्वारा प्रयागराज में गुरुसिंह सभा के सहयोग से इस 'चित्र प्रदर्शनी' का आयोजन किया जा रहा है। ०७ नवम्बर से १२ नवम्बर २०१९ तक चलने वाली यह कार्यशाला प्रो। अजय जेतली, अध्यक्ष, चित्रकला संकाय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में आयोजित हो रही है। इस कार्यशाला में प्रो। अजय जेतली के निर्देशन में बी.एच.यू। एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के युवा प्रतिभावान चित्रकार सहभागिता कर रहे हैं