जम्मू-कश्मीर : अखनूर में गुजर रहा था सेना का वाहन, ब्‍लास्‍ट में एक जवान शहीद, दो घायल
श्रीनगर : जम्‍मू-कश्‍मीर के अखनूर सेक्‍टर में सेना का एक वाहन जिस समय गुजर रहा था उस समय संदिग्‍ध ब्‍लास्‍ट हुआ. जिसमें सेना के एक जवान शहीद हो गये. जबकि दो घायल हैं. घायल जवानों का इलाज उद्धमपुर के सेना अस्‍पताल में चल रहा है. 


बताया जा रहा है सेना के ट्रक पर तीन जवान सवार होकर जा रहे थे, उसी समय एक जोरदार धमाका होता है और तीनों जवान घायल हो गये. तीनों जवानों को इलाज के लिए उद्धमपुर अस्‍पताल लाया गया, जिसमें इलाज के दौरान एक जवान शहीद हो गये.


अखनूर के जिस इलाके में यह ब्लास्ट हुआ है, वहां सेना की राष्ट्रीय राइफल्स की टीमों ने सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ सख्त घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है. विस्‍तृत खबर की अभी प्रतीक्षा है.