भ्रष्टाचार निवारण संगठन की लखनऊ इकाई ने इटौंजा थाने में तैनात सिपाही कपिल कुमार को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित सिपाही कपिल मारपीट के एक मामले में ग्राम अहमदपुर खेड़ा का पुरवा इटौंजा निवासी शिकायतकर्ता राम प्रवेश से पांच हजार रुपये मांगे थे।भ्रष्टाचार निवारण इकाई के मुताबिक, राम प्रवेश की ताई सरजू देवी ने मारपीट संबंधित शिकायत की थी। इसकी जांच कर रहे सिपाही कपिल ने शिकायतकर्ता और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज न करने के एवज में पांच हजार रुपये रिश्वत मांगे थे। राम प्रवेश ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण इकाई से की थी।बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटौंजा के सामने चाय की दुकान के पास रिश्वत ले रहे कपिल को टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया। इसके बाद आरोपित को पहले इटौंजा थाने लेकर गई। एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक, आरोपित सिपाही के खिलाफ मडिय़ांव थाने में एफआइआर दर्ज की गई है। आरोपित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
लखनऊ मे एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार रिश्वत लेते सिपाही को पकड़ा