सामूहिक विवाह का आयोजन 14 नवम्बर को
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनपद के 600 से अधिक जोड़ों का कराया जायेगा विवाह
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार दिनांक 14 नवम्बर, 2019 को दोपहर 12.00 बजे एन0आई0आई0पी0टी0,तेलियरगंज प्रयागराज के प्रांगण/मैदान सामूहिक विवाह के आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित है। इस कार्यक्रम में जनपद के समस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लगभग 600 से अधिक जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जाना है। इसमें नगर निगम/टाउन एरिया क्षेत्र के 187 जोड़े तथा विकास खण्ड मऊआईमा के 65, कौड़िहार के 60, होलागढ़ के 43, बहरिया के 30, कोरांव के 30, कौधियारा के 25, फूलपुर के 25, सोरांव के 22, शंकरगढ़ के 25 सहित अन्य विकास खण्डों के कुल 457 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जाना है। इसके साथ ही 23 मुस्लिम वैवाहिक जोड़ों का निकाह सम्पन्न कराया जायेगा। उल्लेखनीय है कि योजनान्तर्गत प्रत्येक लाभार्थी के खाते में 35000.00 रूपये की धनराशि अन्तरित करने तथा 10000.00 रूपये का जीवन के उपयोग में आने वाला विभिन्न सामान दिये जाने तथा रूपये 6000.00 की दर से कार्यक्रम में आयोजन में व्यय किये जाने का प्राविधान है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत