थाना-शाहगंज*
दिनांक 05.11.2019 को थाना शाहगंज पुलिस द्वारा किरायोदार सत्यापन अभियान के दौरान, कूड़ाघर, रेलवे कॉलोनी तिराहे के पास से अभियुक्त अक्षय जायसवाल पुत्र राम किशोर जायसवाल निवासी 443 नई बस्ती कीड़गंज थाना कीड़गंज को 01 अदद पिस्टल 0.32 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1. अभियुक्त अक्षय जायसवाल पुत्र राम किशोर जायसवाल निवासी 443 नई बस्ती कीड़गंज थाना कीड़गंज प्रयागराज ।
बरामदगीः-