प्रयागराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की जा रही है जिले भर में कार्रवाई प्रयागराज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी प्रयागराज में नहीं बचेगा कोई भी अपराधी प्रयागराज हो जाएगा अपराध मुक्त प्रयागराज पुलिस का चला चाबुक

 


 



थाना-शाहगंज* 
दिनांक 05.11.2019 को थाना शाहगंज पुलिस द्वारा किरायोदार सत्यापन अभियान के दौरान, कूड़ाघर, रेलवे कॉलोनी तिराहे के पास से अभियुक्त अक्षय जायसवाल पुत्र राम किशोर जायसवाल निवासी 443 नई बस्ती कीड़गंज थाना कीड़गंज  को 01 अदद पिस्टल 0.32 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः- 
1. अभियुक्त अक्षय जायसवाल पुत्र राम किशोर जायसवाल निवासी 443 नई बस्ती कीड़गंज थाना कीड़गंज प्रयागराज ।
बरामदगीः-