👉 लाखों का प्रतिदिन हो रहा है राजस्व का नुकसान, जिले में नहीं शिफ्ट हो रही है सब्जी मंडी
👉 लाखों रुपया सचिव की है अवैध कमाई । आखिर कहां से पूरा होता है मंडी के राजस्व का टारगेट ।
कौशांबी जिले के सैनी अवैध तरीके से थोक मंडी का व्यापार हो रहा है । इस मंडी में थोक व्यापार होने की वजह से जिले की मंडी का लाखों रुपए का राजस्व नुकसान हो रहा है । अझुआ मंडी सचिव की मिलीभगत से यह धंधा वर्षों से चल रहा है ।
सूत्रों की मानें तो मंडी सचिव का महीना की लाखों रू0 कमाई एवं अवैध तरीके से महीना बंधा होने की वजह से इस मंडी को खुली छूट दे रखी है । फुटकर कारोबार के नाम पर लाइसेंस देखकर सैनी में कराया जा रहा है थोक मंडी का कारोबार । जब जिले में सब्जी मंडी ओसा और अझुआ है तो फिर सैनी में किसके इशारे पर चल रही है थोक सब्जी मंडी यह जांच का विषय है । इस मंडी में प्रतिदिन दर्जनों गाड़ियां बाहर से आती और माल लोड हो कर बाहर जाता है । देखा जाए तो इन गाड़ियों का नाइन आर भी नहीं बनता है और ना ही गेट पास बनता है । इन सभी लाइसेंस धारियों को मंडी सचिव ने खुली छूट फुटकर कारोबार करने के नाम पर खुली छूट दे रखी है और इनसे महीना बांध रखा है । यही कारण है कि जिले में सब्जी मंडी ओसा में और अझुआ में नहीं शिफ्ट हो रही है । कार्रवाई के नाम पर अधिकारी पल्ला झाड़ लेते हैं और बहानेबाजी करते हैं लेकिन इनके पीछे अधिकारियों की प्रतिमाह लाखों की अवैध कमाई हो रही है l यदि अझुआ में सब्जी मंडी नहीं है तो फिर आखिर कहां से पूरा होता है मंडी का टारगेट । कहां करते हैं मंडी सचिव एवं मंडी निरीक्षक ड्यूटी और कहां से पूरा करते हैं टारगेट, जबकि प्रतिदिन लगती है सैनी में अवैध तरीके से सब्जी मंडी और फल मंडी । सुबह 6:00 बजे से 12:00 बजे तक लगी रहती है मंडी, लगभग 50 कारोबारी करते हैं थोक व्यापार लेकिन मंडी सचिव जिले के आला अधिकारियों को गुमराह कर के हो रहे हैं मालामाल l
सूत्रों की मानें तो मंडी सचिव अझुआ की अवैध काली कमाई से बनाई गई करोड़ों की बेनामी और आय से अधिक संपत्ति है । यदि इनकी जांच हुई तो कई चौंकाने वाले मामले उजागर होंगे l अब देखना यह है कि विभाग संज्ञान लेकर जांच कराता है या फिर मंडी सचिव की अवैध कमाई चलती रहेगी यह जांच का विषय है l