मण्डलायुक्त प्रयागराज डॉ. आशीष कुमार गोयल ने अपने कार्यालय में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर झण्डा फहराया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ भी दिलायी गयी। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतन्त्र दिवस की बधाई दी और कहा कि दिये गये दायित्वों का निर्वाहन पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ करें, जिससे उनके पटल पर अपनी समस्या को लेकर आने वाला व्यक्ति संतुष्ट होकर वापस लौटे। उन्होंने कहा कि कार्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाय, जिससे कार्यालय साफ-सुथरा एवं सुन्दर बना रहें।
मण्डलायुक्त ने गणतन्त्र दिवस पर फहराया झण्डा और दिलायी शपथ